-
शांत कराने की कोशिश में लैब सहायक पर हमला
-
सिर पर बोतल से किया गया वार
भुवनेश्वर। ओडिशा के महर्षि कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच झड़प होने से तनाव की स्थिति बन गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, लैब सहायक संतोष स्वाईं इस झड़प को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी सिर पर बोतल से वार किया गया।
कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तीन-चार छात्र मुख्य गेट से अंदर आए और अचानक आपस में भिड़ गए।
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हमारे लैब सहायक संतोष स्वाईं ने एक छात्र को पकड़ा और उसे प्राचार्य के ऑफिस ले जाने की कोशिश कर रहे थे। तभी छात्र ने अपने बैग से एक बोतल निकाली और संतोष के सिर पर हमला कर दिया।
इस घटना को लेकर स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
प्राचार्य ने कहा कि हम छात्रों के माता-पिता को सूचित करेंगे और जरूरत पड़ने पर पुलिस को भी इस घटना की जानकारी देंगे।