-
लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
भुवनेश्वर। ओडिशा के नुआपड़ा रोड रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटनाग्रस्त से बाल-बाल बच गई। यह घटना बीती रात करीब 10 बजे हुई जब विशाखापट्टनम से दुर्ग लौट रही इस एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी चट्टान देखी। चट्टान रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पाई गई।
सूत्रों के अनुसार, किसने और क्यों चट्टान को ट्रैक पर रखा, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन एक बड़े हादसे से बच गई। पायलट ने तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद चट्टान हटाकर ट्रैक पर सामान्य स्थिति बहाल की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नुआपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।