-
सोमवार को होगी सुनवाई
भुवनेश्वर। वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 की समीक्षा कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की एक 5-सदस्यीय टीम ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंची है और सोमवार को राज्य की राजधानी में बैठक आयोजित करेगी।
समिति के सदस्यों में जेपीसी की अध्यक्ष जगदंबिका पाल, भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी और सांसद गुलाम नबी शामिल हैं।
भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में जेपीसी की सदस्य अपराजिता षाड़ंगी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के कुल 31 सदस्य शामिल हैं। इस बिल में 44 संशोधन किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास लगभग 38 लाख एकड़ जमीन है। इसलिए प्रशासन और शासन में सुधार करना हमारा कर्तव्य है और यह मोदी सरकार का इस दिशा में एक बड़ा कदम है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले, जेपीसी की टीम गुवाहाटी में थी। गुवाहाटी में समिति ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, अल्पसंख्यक आयोगों, मुस्लिम संगठनों, स्थानीय वक्फ बोर्डों और अन्य संगठनों के साथ चर्चा की। इससे पहले मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर में भी सुनवाई की जा चुकी है। गुवाहाटी से समिति भुवनेश्वर पहुंची और इसके बाद कोलकाता, पटना और लखनऊ का दौरा करेगी।