-
सांसद अनंत नायक ने कुलपति से की चर्चा
केंदुझर। केंदुझर स्थित धरणीधर विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षा के परिणाम में अनावश्यक देरी को लेकर केंदुझर के सांसद अनंत नायक ने विश्वविद्यालय के कुलपति और ओएसडी डॉ. प्रताप कुमार मोहंती से चर्चा की।
चर्चा के दौरान नायक ने कहा कि परीक्षा परिणाम में देरी के कारण छात्र और उनके अभिभावक चिंतित हैं और इस बारे में उन्हें बार-बार अवगत करा रहे हैं। सांसद ने कुलपति से आग्रह किया कि परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। कुलपति डॉ. मोहंती ने उन्हें आश्वासन दिया कि परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस चर्चा में परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया को ऑनलाइन और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर भी विचार किया गया।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की पहली और दूसरी सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, जबकि तीसरे सेमेस्टर के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। इसके बावजूद किसी भी सेमेस्टर का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में असंतोष देखा जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
