पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर पुरी में रथों का निर्माण जोरों पर चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि अब तक तीनों रथों के लिए 31 पहियों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. साथ ही 11 और पहियों का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है. हालांकि रथों का निर्णाम काफी देर से शुरू हुआ है. बावजूद इसके विश्वकर्मा सेवायत काफी मेहनत से रथों का निर्माण कर रहे हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण समय पर पूरा हो जायेगा. हाल में जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने रथों के निर्माण की गति को लेकर संतुष्टि जतायी थी और कहा कि पूरा विश्वास है कि है रथों का निर्माण रथयात्रा के समय से पूर्व संपन्न हो जायेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …
Puri collector may please all the pross and cons to get the ratha completed before schedule.