Home / Odisha / तड़पती रही मां और बेटी जिंदा जली

तड़पती रही मां और बेटी जिंदा जली

भुवनेश्वर –   भद्रक जिले में मां के सामने ही बेटी के जल जाने की घटना सामने आयी है । मां ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह बचा नहीं सकी । 99 प्रतिशत जल जाने के बाद बेटी को स्थानीय भद्रक जिला मुख्यालय चिकित्सालय लेकर गई, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक लड़की का नाम सुनीता परिडा  (21) बताया गया है तथा वह भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के सिंगडा गांव की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात रसोई करते समय सुनीता के ड्रेस में आग लग गई थी। आग लगने के बाद वह भय से पीछे जाते समय पास में स्थित एक मिट्टी के तेल का ड्रम से टकरा गई व तेल उसके शरीर के ऊपर गिरा । इससे स्थिति और भयानक हो गई । उनकी मां ने कंबल ओढ़ा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । बाद में पड़ोस के लोगों ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …