Home / Odisha / स्मितारानी हत्या मामला गरमाया

स्मितारानी हत्या मामला गरमाया

-भाजपा ने की जांच की मांग अन्यथा विधानसभा में सरकार को घेरने की चेतावनी

-पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की मांग

भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के हरिदासपुर पंचायत के कर्मचारी स्मितारानी हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। भाजपा ने कहा है कि सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार करे । यदि राज्य सरकार ऐसा नहीं करती तो आगामी दिनों में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाया जाएगा तथा विधानसभा को वाधित किया जाएगा । प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने पार्टी कार्यालय में  आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह चेतावनी दी ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रही है । इस मामले में शामिल लोग सत्तारुढ़ पार्टी के होने के कारण उन्हें बचाने के लिए जांच को दिशाहीन करने के प्रय़ास में जुटी है ।  पीडि़ता के परिवार के लोग भी खौफ में हैं  और वे राज्य से बाहर चले जाने की बात कर रहे हैं । ओडिशा पुलिस इस मामले में पीडि़ता को न्याय प्रदान करने में सक्षम नहीं है । यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मांग कर रही है कि मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए अनुशंसा करें । उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधि दल दिल्ली जाकर इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री तथा राष्ट्रीय महिला  आयोग से मिल कर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए मांग करेगा । उन्होंने कहा कि स्मितारानी की हत्या को 16 दिन बीत  जाने के बाद भी हत्या पर रहस्य नहीं उठ सका है । इस मामले को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग भी अपने कार्य को करने में विफल रही है । जाजपुर के  आरक्षी अधीक्षक भी दोषियों को बचाने के लिए बयान दे रहे हैं । इस कारण इन दोनों को हटाने की मांग भाजपा कर रही है । उन्होंमे कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या है । उन्होंने पीडि़ता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है । उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक के नेतृत्व में भाजपा का एक  प्रतिनिधिदल जाजपुर के दौरे पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था ।

Share this news

About desk

Check Also

मिलेट्स और भूले-बिसरे खाद्य पदार्थों पर संगोष्ठी 10 से

भुवनेश्वर। ओडिशा कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग 10-11 नवंबर को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *