-
राज्य सरकार ने तत्काल मदद के लिए जताया आभार
भुवनेश्वर. तूफान प्रभावित ओडिशा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पांच सौ करोड़ रुपये अग्रिम सहायता देने की घोषणा के 24 घंटे के कम समय में ही यह राशि प्रदान कर दी गयी है. राज्य विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा ओडिशा को पांच सौ करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है. इतने शीघ्र धनराशि जारी करने के कारण ओडिशा सरकार प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के दौरा पर आकर तूफान अंफान की तबाही को देखी थी. ओडिशा में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए पांच सौ करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता की घोषणा की थी. ओडिशा में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण व हवाई अड्डे के सम्मेलन कक्ष में स्थिति की समीक्षा करने के बाद उन्होंने यह घोषणा की थी. इसके बाद यह रकम जारी कर दी गयी है.
24 घंटे में राशि भेजने पर प्रधान ने आभार जताया
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्विट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे के 24 घंटे के अंदर गृह मंत्रालय ने पांच सौ करोड़ की घोषणा की राशि जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जनता के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्य की यह गति है कि घोषणा के 24 घंटे के अंदर राशि जारी कर दी गयी है. उन्होंने ओडिशा की जनता के कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है.