भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या दस करोड़ होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने खुशी व्य़क्त करने के साथ-साथ पार्टी के सभी कार्य़कर्ताओं के लिए इअसे गौरव का क्षण बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबध में लिखा कि 10 करोड़ सदस्यों का हुआ भाजपा का वृहद परिवार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान – 2024 के तहत 10 करोड़ देशवासी अब तक पार्टी की राष्ट्र प्रथम की भावना और अंत्योदय की विचारधारा से जुड़ चुके हैं। हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। देश के हर राज्य, हर क्षेत्र, हर समुदाय और हर पीढ़ी का यह अभूतपूर्व समर्थन दिखाता है कि प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के विकास, सुरक्षा और समृद्धि की यात्रा में साथ चलने को उत्साहित है। यह जनसमर्थन हमारे राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और मजबूती प्रदान करने वाला है। आइए, विकसित भारत की इस अविरल यात्रा में सहभागी बनें और भाजपा से जुड़ें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
