-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 12 दिन के अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश की घोषणा की
भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने ओडिशा में महिला सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य की महिला कर्मचारियों के लिए 12 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (कैजुअल लीव) प्रदान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
महिला कर्मचारी अब इस अतिरिक्त 12 दिन के अवकाश को पहले से मिलने वाले 10 दिन के आकस्मिक अवकाश (सीएल) और 5 दिन के विशेष आकस्मिक अवकाश (स्पेशल सीएल) के साथ प्राप्त कर सकेंगी। अब उन्हें कुल 27 दिनों का सीएल मिलेगा।
यह अतिरिक्त 12 दिन का अवकाश हर महीने एक दिन के रूप में लिया जा सकेगा। इस विशेष अवकाश की व्यवस्था महिलाओं की मासिक धर्मजनित कारणों से की गई है। उल्लेखनीय है कि इस अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश पर्व में दस दिनों के लिए मिल रहा था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
