- रथों के निर्माण समय पर पूरा होने की पूरी उम्मीद – जिलाधिकारी

प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी.
पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए रथों के निर्माण में लगे सेवायतों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. यह जानकारी जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि रथ निर्माण जिस प्रतिबंध के साथ चल रहा है, वह स्नान पूर्णिमा के लिए एक मापदंड प्रदान करेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस तरह से रथ निर्माण में सेवायत सहयोग कर रहे हैं उसी तरह से कोविद नियमों को ध्यान में रखते हुए इसमें सहयोग प्रदान करेंगे. रथ निर्माण की प्रगति पर कि उन्होंने कहा कि अब तक कोविद-19 परीक्षण के लिए भेजे गये सेवायतों के सभी नमूने नेगेटिव आये हैं. सामाजिक दूरी के साथ अन्य मानदंडों के अनुपालन से बहुत मदद मिली है. हमें उम्मीद है कि रथयात्रा के लिए रथ निर्माण समय पर संपन्न होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
