-
23 से 25 अक्टूबर तक ट्रेनों की आवाजाही रहेगी स्थगित
भुवनेश्वर। चक्रवात डाना के ओडिशा तट पर 24 और 25 अक्टूबर को आने की संभावना के चलते ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईकोर) ने 178 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।
मंगलवार को ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 23 से 25 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए अप और डाउन दोनों पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही निलंबित रहेगी। इस दौरान 85 अप ट्रेनें और 93 डाउन ट्रेनें रद्द की गई हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के बुलेटिन के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस और राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ईकोर ने यात्रियों को सावधानी बरतने और यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है।