-
श्रीमंदिर के उत्तर द्वार पर भक्त कोरोना को लेकर सामाजिक दूराव के नियम भूले
-
लोगों की भीड़ से प्रशासन भी रहा बेखबर
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
सावित्री आमवस्या पर आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ के श्रीमंदिर के सामने महाप्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग कोविद-19 को लेकर जारी नियमों को भूल गये. सामाजिक दूराव का अनुपालन कहीं भी नजर नहीं आया.
सावित्री आमवस्या के दिन महिलाएं पति के दीघार्यु के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन पुरी में लोग घरों में श्रीमंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ को चढ़ाये महाप्रसाद का सेवन करते हैं. इसके लिए आज सुबह लोग श्रीमंदिर के उत्तर दरवाजे पर पहुंच गये, जहां अंदर से सेवायत महाप्रसाद लाकर श्रद्धालुओं को देने लगे.
इसकी सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह इलाका सिंहद्वार थाने के अंदर पड़ता है. आज के इस रिवाज से प्रशासन वाकिफ है, लेकिन कोरोना के नियमों को लेकर प्रशासनिक सतर्कता नहीं दिखी.
उल्लेखनीय है कि कोरोवा वायरस के विस्तार को रोकने के लिए पुरी श्रीमंदिर में या इसके आसपास लोगों के आने जाने पर पावंदी लगायी गयी है. हालांकि श्रीमंदिर में रीति-नीति करने की छूट है.