-
सोनापाली में 50 परिवार किये गये क्वारेंटाइन
संबलपुर। संबलपुर जिला में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। इसके साथ ही जिला में अब कोरोना मरीजों की संख्या पांच तक पहुंच गई है। दोनों मरीज महिला हैं तथा संबलपुर शहर के सोनापाली इलाके की रहनेवाली हैं। दोनों महिलाओं को जिला कोविद सेंटर के आइसोलेशन वार्ड पहुंचाया गया है। वहां पर दोनों का गहन इलाज किए जाने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि संबलपुर जिला में पहले कोरोना मरीज की पहचान रेढ़ाखोल में के लोहापंक में पिछले 17 मई को हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही हीराकुद में दो और कोरोना मरीज की पहचान की गई। अब सोनापाली में दो और मरीजों की पहचान कर ली गई है। सोनापाली में कोरोना मरीज की पहचान होने के बाद इलाके के कुल 50 परिवारों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन लोगों पर नजर बनाए हुए है।
सासन से बालिका का अपहरण
संबलपुर. सासन थाना इलाके से एक बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। परिवार के सदस्यों ने इस सिलसिले में सासन थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जानेतक उस बालिका का कुछ पता नहीं चल पाया था।
नए कुलपति की नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी
संबलपुर. गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया है। गौरतलतब है कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अतनु कुमार पति का कार्यकाल आगामी 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। मसलन शिक्षा विभाग की ओर से नए कुलपति की नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।
अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया
संबलपुर. खेतराजपुर अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से लगाए गए इस शिविर में कुल 30 युनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के आयोजन में मंच के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
चौधरी चौक में सडक़ हादसा, चार जख्मी
संबलपुर. सदर थाना अंतर्गत चौधरी चौक में हुए सड़क हादसे में चार लोग जख्मी हो गए। मामले की खबर पाकर सदर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक घायलों की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी।