-
राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1189 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस से नये 86 पाजिटिव मामले सामने आये हैं. राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 1189 हो चुकी है. 86 नये मामलों में से 80 क्वारेंटाइन सेंटर से पाजिटिव पाये गये हैं, जबकि एक व्यक्ति कांटेनमेंट जोन में पाजिटिव पाया गया है. पांच सस्थानीय लोग संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी है. इन दिनों स्थानीय इलाकों से भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने के मामले पाये गये हैं.
86 नये पाजिटिव मामलों में जाजपुर में 46, कटक में 11, नयागढ़ में छह, गंजाम में पांच, बालेश्वर में तीन, भद्रक में तीन, केंदुझर में तीन, खुर्दा में तीन, पुरी में तीन, बलांगीर में दो तथा सुंदरगढ़ में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कटक, खुर्दा और पुरी में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.