-
पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत पर नवीन ने जताया शोक
-
कहा- बंगाल के साथ है ओडिशा की जनता
भुवनेश्वर. तूफान अंफान के कारण प्रभावित इलाकों का मुख्यमत्री नवीन पटनायक ने दौरा किया. उन्होंने राज्य में हुए नुकसान विशेष कर खेती को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने तूफान प्रभावित जिलों में अवसंरचनाओं के हुए नुकसान को जल्द से जल्द पुनर्वहाल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सड़कों को साफ करना व कनेक्टिविटी से जुड़े विषयों का समाधान शुक्रवार सुबह तक कर लिया जाये. उन्होंने सेसु के अधीन इलाकों में बिजली 24 घंटें में बहाल करने व नेस्को इलाके में 72 घंटों में बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए निर्देश दिया है. एक सप्ताह के अंदर खेती को हुए नुकसान संबंधित आकलन करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल में तूफान अंफान के कारण काफी लोगों के मारे जाने व व्यापक नुकसान होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के इस संकट की घड़ी में ओडिशा के लोग उनके साथ हैं. उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से संपर्क में रहें और सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करें.