-
मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बस में आग लगी
जाजपुर। जाजपुर जिले में छतिया के पास एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला सहित पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बालेश्वर से कटक जा रही थी। इसी दौरान छतिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण मोटरसाइकिल सवार कुछ दूर तक घसीटे गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान अचानक बस में आग लगी। हालांकि बस में सवार यात्री सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे, क्योंकि आग फैलने से पहले ही उन्होंने वाहन को तुरंत खाली कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
