-
खेलते समय अचानक नीचे गिरे
-
जीत की कगार पर टीम, लेकिन मौत से सदमा
-
प्रारंभिक जांच में दिल का दौरा पड़ने की आशंका
नुआपड़ा। ओडिशा के नुआपड़ा जिले के ताराबोड़ गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित अंतर्राज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान छत्तीसगढ़ के एक 26 वर्षीय खिलाड़ी खगेश्वर राठिया की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय हुई, जब मैच के समापन में केवल दो मिनट का समय बाकी था।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के दुदुमाचुआ गांव की टीम और नुआपड़ा जिले के हाथिसरा इलाके की टीम के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था। जैसे ही दुदुमाचुआ की टीम जीत की कगार पर थी, खगेश्वर राठिया अचानक जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद दर्शक और खिलाड़ी दंग रह गए।
खगेश्वर को तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें नुआपड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। खिलाड़ी और ग्रामीण इस असमय मृत्यु से गहरे सदमे में हैं।