Home / Odisha / उज्ज्वला योजना के नाम पर लाभार्थियों से ठगी

उज्ज्वला योजना के नाम पर लाभार्थियों से ठगी

  • बालेश्वर के बाहनगां ब्लॉक के गांवों में सब्सिडी मिली, पर कनेक्शन नहीं

बालेश्वर। जिले के बाहनगां ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अरुहाबाद, विष्णुपुर, अभाना, डोलापुर और कल्याणी गांवों के कई उज्ज्वला योजना लाभार्थियों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आठ महीने पहले कुछ युवकों ने इन गांवों का दौरा किया और उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के नाम पर लाभार्थियों से दस्तावेज जमा किए।

हालांकि, कई महीने बीत जाने के बावजूद लाभार्थियों को गैस कनेक्शन नहीं मिला। कुछ दिनों बाद, कुछ लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी के पैसे जमा हुए। बैंक में पूछताछ करने पर पता चला कि गैस कनेक्शन न होने के बावजूद यह सब्सिडी की राशि है।

बाद में यह पता चला कि उनका गैस कनेक्शन भद्रक जिले के बसुदेवपुर ब्लॉक के पधुआन गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है। जब ठगे गए लाभार्थियों ने गैस एजेंसी से संपर्क किया, तो उनसे 1400 रुपये लेकर सिलिंडर, रेगुलेटर, गैस स्टोव और पाइप दिया गया।

एक पीड़ित रश्मि रेखा जेना ने आरोप लगाया कि कुछ युवक हमारे गांव में आए और हमसे उज्ज्वला योजना के तहत नए एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक पासबुक लेकर आने को कहा। उन्होंने कहा कि यह मुफ़्त होगा और कनेक्शन मिलने में 3-4 महीने लगेंगे। बाद में हमें अपने खाते में 328 रुपये की सब्सिडी मिली। गैस एजेंसी ने हमसे 1400 रुपये लिये।

एक अन्य पीड़ित सुलोचना मोहंती ने कहा कि युवा गांव में आए और उज्ज्वला योजना के आवेदन के लिए हमसे 50 रुपये लिये। बाद में, गैस एजेंसी ने हमसे 1350 रुपये लिए और हमें एक गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर और पाइप दिया।

शिकायत और कार्रवाई की आश्वासन

जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी निरंजन दास ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद एचपी गैस एजेंसी “सुप्रभा” के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। इस घोटाले के बारे में जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *