-
2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धराए
कटक। ओडिशा विजिलेंस ने आज कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के हेपेटोलॉजी विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर स्मृति रंजन साहू को 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साहू ने एक गरीब मरीज के बेटे से हैपेटाइटिस सी के उपचार के लिए नि:शुल्क प्रदान की जाने वाली दवाओं को जारी करने के बदले यह रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिश्वत की मांग पूरी नहीं होने पर साहू ने दवाइयां देने से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर मरीज के बेटे ने विजिलेंस विभाग से शिकायत की। विजिलेंस अधिकारियों ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साहू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। पूरी रिश्वत की राशि आरोपी से बरामद कर जब्त कर ली गई है।
विजिलेंस टीम द्वारा साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के लिए दो स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है। इस मामले में कटक विजिलेंस थाने में केस दर्ज किया गया है। इसकी जांच जारी है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।