-
बीजद नेता ने भाजपा पर तीखा हमला बोला
-
सरकार चलाने में चार नेताओं की भूमिका से कामकाज ठप
संबलपुर। बीजद के वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ओडिशा में सत्ताधारी भाजपा सरकार को चार लोग चला रहे हैं। रायराखोल, संबलपुर में एक पार्टी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य ने कहा कि जहां बीजद की कमान सिर्फ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हाथ में है, वहीं भाजपा की सरकार चार अलग-अलग नेताओं द्वारा चलाई जा रही है।
आचार्य ने कहा कि भाजपा सरकार में एक नेता दिल्ली में हैं, एक मुख्यमंत्री हैं और दो अन्य नेता सरकार चला रहे हैं। ये दोनों नेता भाजपा के मित्र हैं, इसलिए मैं उनके नाम नहीं ले सकता। सरकार में काम तभी होता है जब इन चार नेताओं से आदेश आता है। यही कारण है कि पिछले तीन महीनों से कई फाइलें राज्य सरकार के समक्ष लंबित पड़ी हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
