-
कहा-स्वच्छ भारत के सपने को भी करें साकार
भुवनेश्वर। गांधी जयंती के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने ट्विट किया कि गांधीजी का मानना था कि सुशासन केवल कानून और नियमों पर आधारित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें नैतिकता, सद्भावना और सेवा की भावना होनी चाहिए। गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा, समानता व सामाजिक न्याय, नैतिकता पर आधारित शासन, जन भागीदारी, पर्यावरण व संसाधन संरक्षण पर बल दिया था। आइए हम सभी गांधी जी के सपनों को साकार करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करें। उनके स्वच्छ भारत के सपने को भी साकार करें।
उन्होंने लिखा कि आज विधानसभा परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके मैंने अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य मंत्री व विधायक गण उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
