-
बिहारी समुदाय के छात्रों पर जमकर किया गया हमला
-
सात से आठ छात्र गंभीर रूप से घायल
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित एयरफील्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्यन इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने बम फेंककर हमला किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए। कॉलेज में हुए इस हमले से तनाव का माहौल पैदा हो गया है।
हालांकि, बम फेंकने की वजह का अभी तक सही-सही पता नहीं चल सका था। खबर है कि यहां पर बिहार के छात्रों पर हमले किये गये जिसमें सात से आठ छात्र गंभीर रुप से घायल हो गये। खबर है कि शनिवार रात को जब एक छात्र समूह हॉस्टल से बस में जा रहा था, तब बम फेंके गए। इस दौरान हॉस्टल के अधीक्षक पर भी हमला किया गया। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच हिंसा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें छात्रों को एक-दूसरे पर हमला करते और हंगामा करते देखा जा सकता है।
एयरफील्ड थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉलेज ने संभावित और अशांति को देखते हुए अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा कर दी है। पुलिस और कॉलेज प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
बिहारी छात्रों पर हमले की निंदा
इन दिनों भुवनेश्वर कुछ निजी शैक्षणिक संस्थानों में बाहरी छात्रों, खासकर बिहार के छात्रों पर हमले किये जाने की कई घटनाएं सामने आने पर हिन्दीभाषी समुदाय के बुद्धिजीवियों ने निंदा की है। साथ इन घटनाओं को समाज को तोड़ने की साजिश करार दिया है। ओडिशा एक शांति प्रिय राज्य होने के बावजूद इन दिनों शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे हमले किये जा रहे हैं।