भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के पास अब कोई महिला वोट बैंक नहीं है। जब वे सरकार में थे, तब उन्होंने महिलाओं को धोखा दिया था। यही कारण है कि राज्य की महिलाओं ने उनके शासन को खारिज कर दिया और हमारा समर्थन किया। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी लता उसेंडी ने ये बातें कहीं। मंगलवार को शुभारंभ होने वाली सुभद्रा योजना कार्यक्रम में शामिल होने लिए ओडिशा पहुंचने पर उन्हेंने आज ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपना वादा पूरा कर रही है। ओडिशा की बहनें बहुत उत्साहित हैं। इस योजना के लिए पंजीकरण अभी भी जारी है। जैसा कि हमने पहले जितने हिताधिकारियों को इस योजना का लाभ देने के लिए कहा था, उतने हिताधिकारियों को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल कार्यक्रम में कई केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा की मां और बहन से उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। योजना का सफल क्रियान्वयन के लिए पार्टी के कार्यकर्ता भी सरकार का सहयोग कर रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
