-
आधार लिंक के लिए ओटीपी की अनिवार्यता के लिए मोबाइल और सिमकार्ड हैं अनिवार्य
गजपति। जिले के नुआगड़ा ब्लॉक के एक आदिवासी व्यक्ति को सुभद्रा योजना के तहत आधार लिंक और ओटीपी के लिए मोबाइल फोन खरीदने के लिए अपनी पत्नी के सोने के गहने गिरवी रखने पड़े। इस घटना ने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के अनुपालन के लिए गरीब और आदिवासी समुदायों की परेशानियों को उजागर किया है।
बताया गया है कि इस परिवार के पास आधार लिंक के लिए आवश्यक मोबाइल फोन नहीं था। मजबूरी में उसे नया मोबाइल और सिम कार्ड खरीदने के लिए अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखने पड़े। इस संबंध में उसकी आंखों में आंसू के साथ मजबूरी बयान करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आधार लिंकिंग प्रक्रिया बनी चुनौती
सुभद्र योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान ओटीपी की आवश्यकता होती है, जो आधार और बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर आता है। ऐसे में मोबाइल फोन उन सभी आवेदकों के लिए जरूरी हो गया है, जिनका मोबाइल फोन अब तक नहीं था, खासकर दूर-दराज के इलाकों में रहने वाली आदिवासी महिलाओं के लिए यह बड़ी समस्या बन रही है।
पीड़ित व्यक्ति ने बयां की अपनी पीड़ा
मीडिया को दिये गये बयान में उन्होंने कहा कि मैं मजबूर होकर अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखकर मोबाइल खरीदने जा रहा हूं। सुभद्रा योजना के लिए यह जरूरी है। सरकार हमारी मदद कर रही है, यह अच्छी बात है, लेकिन इसके साथ हमें मोबाइल खरीदने, आधार लिंक, मोबाइल नंबर लिंक, बैंक खाते से लिंक जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम गरीब लोग सीधा-साधा जीवन जीते हैं, लेकिन अब यह सब बहुत जटिल हो गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
