-
बालेश्वर क्लब के कुक से ठगे 6 लाख रुपये, पुलिस में मामला दर्ज
बालेश्वर। पश्चिम बंगाल निवासी और बालेश्वर क्लब में कुक के रूप में काम करने वाले प्रकाश मैती से एक महिला ने खुद को सीबीआई अधिकारी की पत्नी बताकर 6 लाख रुपये की ठगी कर ली।
जानकारी के अनुसार, प्रकाश मैती पिछले साल अपने घर मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल गए थे। जब वे ट्रेन से वापस बालेश्वर लौट रहे थे, तब उनकी मुलाकात एक दंपत्ति से हुई। महिला ने अपने पति को सीबीआई अधिकारी के रूप में परिचय कराया और उनसे जान-पहचान बढ़ाई। बाद में विभिन्न बहानों से महिला ने प्रकाश से 6 लाख रुपये ऐंठ लिया। यह मामला तब सामने आया, जब प्रकाश ने बालेश्वर सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
प्रकाश ने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं मेदिनीपुर से बालेश्वर लौट रहा था। इस दौरान ट्रेन में मेरी मुलाकात उस दंपत्ति से हुई। उस व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उन्होंने मुझे बताया कि वे कालीघाट गए थे, जहां उनका सारा पैसा लूट लिया गया। उनकी परेशानी जानने के बाद मैंने उन्हें बालेश्वर लाकर अपने पास रखा। महिला ने मुझे अपना भाई बना लिया और बाद में विभिन्न बहानों से मुझसे 12 लाख रुपये ले लिए।
बालेश्वर सदर थाने के आईआईसी दयानिधि दास ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश मैती से जान-पहचान बढ़ाने के बाद रमेश दास और उसकी पत्नी ने उससे पैसे मांगे। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने उससे लगभग 6 लाख रुपये लिये हैं। हमारी जांच जारी है।