भुवनेश्वर। स्थानीय भंजकला मण्डप में कल शाम आपणो परिवार भुवनेश्वर के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में नंदोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित तथा बाबा नंद और माता यशोदा की खुशी आदि की प्रस्तुति गीत संगीत और नृत्य नाटिका आदि के आकर्षक प्रस्तुति के साथ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की संयोजिकाओं में अंजू बंका, प्रीति अग्रवाल, राधिका भूत, प्रीथा अग्रवाल और पायल रुंगटा ने अहम् भूमिका निभाईं, जबकि आपणो परिवार के अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रौनक दुग्गड़, महासचिव विनीत हेतमसारिया, संयुक्त सचिव अनुभव अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष संदीप बागड़िया आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। गौरतलब है कि 2011 से ही आपणो परिवार भुवनेश्वर नंदोत्सव मनाते आ रहा है, जिसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी समाज के बच्चों, युवाओं और महिलाओं में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव और उनकी बाल लीलाओं के प्रति अटूट आस्था और विश्वास कायम करना। स्वागत भाषण दिया अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने जबकि आभार व्यक्त किया रौनक दुग्गड़ ने।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …