Home / Odisha / भाजपा ने सुनीति मुंड समेत छह को किया निलंबित

भाजपा ने सुनीति मुंड समेत छह को किया निलंबित

  • प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हंगामे के बाद पांच कार्यकर्ताओं पर हुई कार्रवाई

  • पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – तोमर

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने सख्त कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भुवनेश्वर नगर निगम की पूर्व मेयर सुनीति मुंड के साथ-साथ खुर्दा जिले के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। भाजपा कार्यालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

पांच कार्यकर्ताओं को खिलाफ यह कार्रवाई कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान बालाकाटी, भुवनेश्वर में हुए हंगामे के पांच दिन बाद की गई। निलंबित किए गए कार्यकर्ताओं में पूर्व खुर्दा जिला अध्यक्ष निकुंज पटनायक, सचिव विद्युत कांदी, जिला कृषक मोर्चा अध्यक्ष तपस जेना, शिव मलिक और धनेश्वर बारिक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मनमोहन समल के निर्देश पर यह निलंबन किया गया है।

इधर, भाजपा के ओडिशा प्रदेश प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार सुनीति मुंड को भाजपा से निलंबित किये जाने पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के उत्तर में तोमर ने यह बात कही।

तोमर रविवार सुबह राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे। विजयपाल सिंह तोमर ने यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पत्रकारों के अन्य सवालों के उत्तर तोमर ने कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने लिए कार्य़ कर रही है। तोमर ने कहा कि सुभद्रा योजना शुरू हो रही है। भाजपा अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि चाहे रत्न भंडार का मुद्दा हो या पुरी श्रीमंदिर के चार द्वारों को फिर से खोलने का, भाजपा ने जो भी कहा है, हम पूरा करेंगे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *