-
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हंगामे के बाद हुई कार्रवाई
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने खुर्दा जिले के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान बालाकाटी, भुवनेश्वर में हुए हंगामे के पांच दिन बाद की गई। निलंबित किए गए कार्यकर्ताओं में पूर्व खुर्दा जिला अध्यक्ष निकुंज पटनायक, सचिव विद्युत कांदी, जिला कृषक मोर्चा अध्यक्ष तपस जेना, शिव मलिक और धनेश्वर बारिक शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मनमोहन समल के निर्देश पर यह निलंबन किया गया है।