-
कहा- लॉलीपॉप दिखाने वाले खुद देखेंगे लॉलीपॉप
भुवनेश्वर। भाजपा सरकार की लोकप्रिय नई योजना सुभद्रा योजना पर बयानबाजी को लेकर प्रभाती परिडा ने विपक्ष पर तंज कसा है। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने मंगलवार को विपक्षी बीजद पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि जो लोग ‘लॉलीपॉप’ दिखा रहे थे, वे खुद लॉलीपॉप देखेंगे।
परिडा की यह टिप्पणी राज्य सरकार की सुभद्रा योजना पर बीजद द्वारा की गई आलोचना के जवाब में आई, जब मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई थी।
पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री परिडा ने लाभार्थियों के चयन को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की 2.25 करोड़ महिलाएं हैं, जिनमें से लगभग 1.8 करोड़ महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत सहायता मिलेगी।
परिड़ा ने कहा कि यदि बीजद को लगता है कि कुछ महिलाओं को योजना से बाहर रखा जा सकता है, तो वे सूची प्रदान करें और उन्हें सुभद्रा योजना में शामिल किया जाएगा। भाजपा प्रतिबद्ध है और पार्टी अपने वादे को पूरा करेगी।
परिडा ने आगे कहा कि सुभद्रा योजना सभी के लिए है और सभी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हमने घोषणा की थी कि भाजपा 50,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी और हम इसे दे रहे हैं।