-
ओडिशा मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 191 अवैध अपार्टमेंट्स पर बुलडोजर चलेगा। राज्य के आवास और शहरी विकास मंत्री कृष्णा महापात्र ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के तहत अवैध अपार्टमेंट्स और अन्य संरचनाओं से संबंधित 491 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि इनमें से 191 अवैध अपार्टमेंट्स को ध्वस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि 63 मामलों को रद्द कर दिया गया है और 237 मामले अभी भी विचाराधीन हैं।
अपने जवाब में मंत्री ने आगे बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) सीमा के तहत अवैध निर्माणों और अपार्टमेंट्स के खिलाफ 1444 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल मामलों में से 451 मामलों का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 993 मामले अभी भी अदालत में हैं।
मंत्री के अनुसार, विभाग ओडिशा शहरी विकास प्राधिकरण अधिनियम 1982 के तहत उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।