-
खुले नाले में बहने के बाद बच्चा की मौत के बाद मेयर ने की घोषणा
-
लोहे के ग्रिल से ढके जायेंगे सफाई के लिए खुले नाले – संघमित्रा दलेई
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर नगर निगम की मेयर संघमित्रा दलेई ने खुला नाला ढकने की योजना की घोषणा की है। यह निर्णय एक दुखद घटना के बाद लिया गया है, जिसमें एक बच्चा नाले में बहकर अपनी जान गंवा बैठा।
मेयर संघमित्रा दलेई ने कहा कि खुला नाला ढकने की योजना को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके। इस कदम के तहत नगर निगम शहर के विभिन्न हिस्सों में खुले नालों को ढकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगा।
उन्होंने बताया कि नालों की सफाई के लिए कहीं-कहीं पर खुला छोड़ा गया है, ताकि उसका कचड़ा निकाला जा सके। दुर्भाग्य से बच्चा खेलते समय ऐसे ही एक खुले नाले में गिर गया और बहकर अपनी जान गंवा बैठा।
दलेई ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए ऐसे जगहों को अब ग्रील से ढका जायेगा।
मेयर दलेई ने कहा कि नालों को ढकने के साथ-साथ नगर निगम अन्य सुरक्षा उपायों पर भी काम करेगा ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
