-
पहले चरण में दाखिला ले चुके छात्र भी कर सकेंगे आवेदन
-
उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने की घोषणा
भुवनेश्वर। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने बताया कि प्लस-3 के पहले चरण में दाखिला ले चुके छात्र अब दूसरे चरण के दाखिला प्रक्रिया में भी भाग ले सकते हैं। यह निर्णय छात्रों और उनके अभिभावकों की मांग पर लिया गया है, जो पहले के दिशा-निर्देशों में बदलाव की मांग कर रहे थे।
मंत्री सूरज ने बताया कि प्लस-3 के दूसरे चरण का दाखिला 12 अगस्त से शुरू हो चुका है और यह 26 अगस्त तक जारी रहेगा। पहले चरण के दाखिला की प्रक्रिया में, उच्च शिक्षा विभाग ने नियम जारी किया था कि पहले चरण में दाखिला लेने वाले छात्र दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर सकते, लेकिन कई छात्रों और अभिभावकों की मांग पर और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर इस दिशा-निर्देश में बदलाव किया गया है।
मंत्री ने कहा कि यह संशोधन छात्रों को उनकी पसंद के कॉलेज और कोर्स में दाखिला लेने का एक नया अवसर प्रदान करेगा। इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है। कई छात्रों ने मंत्री से मिलकर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि हमारे छात्र राज्य और देश के भविष्य हैं। शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका उनके सुनहरे भविष्य के निर्माण में है। मुझे विश्वास है कि आज के निर्णय से छात्रों को लाभ होगा और वे अपनी शिक्षा को बेहतर दिशा देंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
