-
एससीबी मेडिकल कॉलेज काउंसिल की आपात बैठक के बाद उठाया गया कदम
भुवनेश्वर। ईसीजी कक्ष में इलाज के नाम पर दो महिला मरीजों के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर को शनिवार को निष्कासित कर दिया गया। आरोपी डॉक्टर की पहचान दिलबाग सिंह के रूप में हुई है, जो कार्डियोलॉजी विभाग में कार्यरत थे और पीड़ित मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
एससीबी मेडिकल कॉलेज काउंसिल की आपात बैठक के बाद आरोपी डॉक्टर को निष्कासित कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच समिति ने घटना की जांच की और सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।
डीएमईटी ने एससीबी अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। एससीबी अधीक्षक सुधांशु शेखर मिश्र ने बताया कि कल मेडिकल कॉलेज काउंसिल की आपात बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया। यह उल्लेखनीय है कि कि प्रोफेसर संतोष कुमार मिश्र, प्रोफेसर सुधांशु शेखर मिश्र और एससीबी के डीन और प्रिंसिपल रोमा रतन की समिति ने मामले की जांच की थी।