-
प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. राज्य के पश्चिमी जिलों विशेष कर कलाहांडी, बलांगीर, नुआपड़ा, नवरंगपुर व वरगढ़ जिले से अनेक लोग प्रवासी मजदूर के तौर पर देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर ईंट के भट्ठों व अन्य कार्यों में लगे हैं. उन्हें वापस लाने के लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाये. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह मांग की है.
उन्होंने इस पत्र में कहा है कि वर्तमान में गंजाम, भद्रक व बालेश्वर आदि जिलों के लिए 54 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं. केवल गंजाम जिले के लिए 30 ट्रेनें आ चुकी हैं, लेकिन पश्चिम ओडिशा के श्रमिकों के लिए केवल दो ट्रेनें ही बलांगीर आयी हैं.
उन्होंने कहा कि पश्चिम ओडिशा साढ़े चार लाख प्रवासी श्रमिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार की उन्हें आने की अनुमति न देने के कारण वे लौट नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण मामला है तथा राज्य सरकार इसे गंभीरता से लेकर पश्चिम ओडिशा के प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये.