-
उत्तर प्रदेश से दो ट्रेनों से 48 हजार क्विंटल आलू आएगा – मंत्री
भुवनेश्वर। राज्य में आलू संकट को लेकर राज्य व्यवसायी महासंघ ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। व्यवसायी महासंघ के महासचिव सुधाकर पंडा ने कहा कि आलू संकट को लेकर दोनों राज्य मौखिक रूप से बात कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल मौखिक रूप से आलू लेन को रोक रहा है। हमारी सरकार चुप है। आज पश्चिम बंगाल सरकार और कारोबारियों-मालिकों के साथ बैठक कर रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यदि बैठक में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला तो राज्य में एक बार फिर आलू का संकट पैदा हो जायेगा।
वहीं, दूसरी ओर से राज्य में आलू की स्थिति को लेकर आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने कहा कि राज्य में आलू की कोई कमी नहीं है, लेकिन कृत्रिम कमी पैदा कर कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि अगले 5 दिनों में उत्तर प्रदेश से दो ट्रेनों से 48 हजार क्विंटल आलू ओडिशा आएगा।