Home / Odisha / लोकसभा अध्यक्ष ने बैजयंत पंडा को लोक उपक्रम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

लोकसभा अध्यक्ष ने बैजयंत पंडा को लोक उपक्रम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

  • सरकारी वित्तीय गतिविधियों और सार्वजनिक उपक्रमों की निगरानी करेगी समिति

भुवनेश्वर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रापड़ा सांसद बैजयंत पंडा को 2024-25 के लिए लोक उपक्रम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस समिति में 15 लोकसभा सांसद और 7 राज्यसभा सांसद शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय जायसवाल को अनुमानों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि बैजयंत पंडा को लोक उपक्रम समिति की अध्यक्षता सौंपी गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ये समितियां सरकारी वित्तीय गतिविधियों की निगरानी और सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज की समीक्षा करेंगी।

लोक सचिवालय ने सूचित किया कि लोक लेखा समिति, अनुमानों की समिति और लोक उपक्रम समिति सहित कई प्रमुख समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों को सरकारी खातों की देखरेख और सार्वजनिक उपक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

समिति के सदस्यों की सूची

लोकसभा से बैजयंत पंडा, सुदीप बंद्योपाध्याय, आरके चौधरी, चंद्र प्रकाश जोशी, कणिमोझी करुणानिधि, कौशलेंद्र कुमार, शंकर लालवानी, पूनमबेन हेमतभाई माडम, बीवाई राघवेंद्र, मुकेश राजपूत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप चंद्र षाड़ंगी, कोडिकुन्निल सुरेश, प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी, तारिक अनवर शामिल हैं।

राज्यसभा से नीरज डांगी, मिलिंद मुरली देवड़ा, नारायण दास गुप्ता, भगवत कराड, सुरेंद्र सिंह नागर, देबाशीष सामंतराय, अरुण सिंह शामिल हैं।

अन्य समितियों का कार्यक्षेत्र

इन समितियों के अलावा अन्य समितियां ओबीसी, एससी और एसटी के कल्याण संबंधी मुद्दों को संबोधित करेंगी। लोक उपक्रम समिति के अध्यक्ष के रूप में बैजयंत पंडा की नियुक्ति से समिति को सरकारी उपक्रमों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *