-
नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पीकर ओम बिरला को धन्यवाद दिया
भुवनेश्वर। केन्दुझर के सांसद अनंत नायक को अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण पर संसदीय समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्ष 2024-25 के लिए गठित इस समिति में नायक को शामिल किया है। नायक को ओडिशा के एकमात्र सांसद के रूप में इस संसदीय समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है।
इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से विधिवत रुप से इसकी घोषणा की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते को इस समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया है, जबकि इस समिति में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के कुल 30 सदस्य हैं।
अनंत नायक ने उन्हें इस संसदीय समिति के सदस्य के रूप में चुनने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि श्री नायक को कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में सचिव नियुक्त किया था। श्री नायक इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
