-
कहा-बीजद ने अहंकारी और दरबारी मानसिकता का परिचय दिया
-
नवीन पटनायक ने इस परंपरा को तोड़कर बहुत बड़ा लोकतांत्रिक पाप किया
भुवनेश्वर। नये विधायकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बहिष्कार पर बीजद और कांग्रेस पर भाजपा जमकर बरसी। भाजपा प्रवक्ता सत्यब्रत पंडा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहली बार चुन कर आये विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो गया है। इसमें नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में कामकाज की शैली और उसमें उनकी रचनात्मक भागीदारी के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे नए विधायकों को विधायी प्रक्रिया में अधिक सक्रिय होने का मौका मिल सकेगा। इसका विस्तृत कार्यक्रम सदन अध्यक्ष की मंजूरी से तय किया जाता है। इस बार विधानसभा अध्यक्ष ने नये विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए काफी अनुभवी तथा विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, नरसिंह मिश्र, पूर्व मंत्री तथा बीजद नेता प्रफुल्ल घडेई और रणेंद्र प्रताप स्वाईं जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है, लेकिन बीजू जनता दल ने इसका बहिष्कार कर समानांतर प्रशिक्षण व्यवस्था कार्यक्रम आयोजित कर घटिया राजनीति करने पर उतर आयी है।
पंडा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को अपने नवनिर्वाचित विधायकों को अपने तरीके से प्रशिक्षित करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन लोकतंत्र की परंपरा में विधानसभा का सम्माननीय स्थान है। उस परंपरा को तोड़कर बीजू जनता दल ने अपना अहंकारी अलोकतांत्रिक रवैया स्पष्ट कर दिया है। बीजद का यह कदम बीमार मानसिकता के लक्षण है। विधायी व्यवस्था में सरकार और विपक्षी दोनों दलों के विधायकों को संयुक्त रुप से प्रशिक्षित करने की जो परंपरा थी, उसे बीजू जनता दल और कांग्रेस दोनों ने तोड़ दिया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू और वरिष्ठ सांसद भर्तुहरि महताब के लंबे संसदीय अनुभव से सीखने का अवसर खोना विधायकों के बौद्धिक विकास के प्रति एक नापाक साजिश के अलावा और कुछ नहीं है।
पंडा ने कहा कि यह 17वीं विधानसभा का पहला ज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम है। ऐसे कार्यक्रम पहले भी कई बार हो चुके है। किसी भी दल से संबंध रखने के बावजूद सभी विधायकों की भागीदारी की एक स्वस्थ और महान परंपरा रही है। नवीन पटनायक ने पहली बार इस परंपरा को तोड़कर बहुत बड़ा लोकतांत्रिक पाप किया है।
अपने विधायकों को प्रशिक्षण देगी बीजद : प्रताप देव
बीजद विधायक तथा पूर्व मंत्री प्रताप देव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह पार्टी के विधायकों को खुद प्रशिक्षित करेगी। आगामी 25 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे बीजद विधायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगायेगी। देव ने कहा कि नये विधायकों को पार्टी मुख्यालय शंख भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। वरिष्ठ व अनुभवी विधायक नए सदस्यों को विधानसभा के कामकाज का प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने आज का कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। ये हमारी पार्टी का फैसला है। हमने कभी किसी व्यक्तिविशेष का विरोध नहीं किया। हम सम्मान की बात कर रहे हैं।
उन्हेंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री या फिर विधानसभा अध्यक्ष को करना चाहिए था। हमारे बोलने के बाद से कार्यक्रम की अतिथि सूची बदल गई है। केंद्रीय मंत्री अभी भी मुख्य अतिथि हैं। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री पद की अवमानना है।