-
गांजा तस्करों से कथित मिलीभगत का आरोप
भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने गांजा तस्करी में शामिल कुछ अपराधियों और वाहनों को कथित तौर पर छोड़ने के आरोप में तीन सब-इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और दो होमगार्ड को निलंबित कर दिया।
सोमवार रात को मचकुंड और लामटापुट पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी में संलिप्त एक ट्रक को पकड़ा। हालांकि, अपराधियों को गिरफ्तार करने और वाहन को जब्त करने के बजाय ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें खुलेआम जाने दिया। जब मामला वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, तो वे तुरंत हरकत में आए और जांच शुरू की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
