-
उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज आहूजा को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी आहूजा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई है।
मनोज आहूजा को जून 30 को पूर्व मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना के सेवानिवृत्त होने के बाद नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। वे सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के रूप में भी कार्यरत हैं।
पुरी गजपति दिव्यसिंह देव समिति के अध्यक्ष हैं, जबकि श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक, पुरी कलेक्टर और एसपी और एएसआई के पर्यवेक्षी पुरातत्वविद् समिति के पदेन सदस्य हैं। इनके अलावा 12 अन्य सदस्य भी हैं। यह समिति पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन और प्रबंधन की देखरेख करती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
