भुवनेश्वर। वारी एनर्जीज लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक हितेश सी दोशी और उनकी टीम ने लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हितेश सी. दोशी के साथ राज्य में विद्युत उत्पादन एवं औद्योगिक विकास की नई संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।माझी ने कहा हमारी सरकार को ओडिशा जैसे राज्य में औद्योगीकरण की क्षमता का एहसास करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ओडिशा के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।