-
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘हर घर तिरंगा’ गान बजाने की अपील
भुवनेश्वर। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे 9 से 15 अगस्त के बीच होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में ‘हर घर तिरंगा’ गान बजाएं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ट्वीट में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 9 से 15 अगस्त के बीच निर्धारित विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में हर घर तिरंगा गान बजाने का आग्रह किया है।
बताया गया है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, जो 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में चलाया जाएगा, का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है, जो स्वतंत्रता का प्रतीक है। ओडिशा सरकार ने राज्यभर के लोगों से इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया है।
यह ध्यान देने योग्य है कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस पहल के पीछे का मकसद भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।