-
समीपवर्ती इलाकों में खाद्य पैकेट का वितरण किया
कटक : ट्रेनों का आवागमन बन्द होने के कारण दिनरात चहलपहल रहनेवाला स्टेशन बाजार का इलाका आज पूरी तरह सूनसान है. यात्री बसों का आवागमन भी पूरी तरह बन्द होने के कारण समीपवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग का भी यही हाल है. ऐसे में कभी-कभी नजर आते हैं कुछ पदयात्री. ये काम बन्द हो जाने और पास में खाने तक के पैसे न बचने के कारण निकल पड़े हैं अपनी कर्मभूमि से अपनी जन्मभूमि की ओर.
ऐसे पदयात्रियों की सेवा हेतु कटक कॉलेज स्क्वेयर गुजराती समाज के कुछ सदस्यों की ओर से पहल की गई. रंजनाबेन रंजीत भाई राठौर, प्रभाबेन विजय भाई राठौर तथा स्व. शांति भाई राठौर के परिवार की ओर से खाद्य पैकेट मुहैया कराए गए. समाज के अध्यक्ष दीपक भाई सूर्य सिंह राठौर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैकेट वितरित किए गए, वहीं भारतीबेन राठौर द्वारा स्टेशन के समीपवर्ती इलाकों में इनका वितरण किया गया. समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दाता परिवारों की सराहना की गई है.