-
घर से एक किलो सोने के आभूषण, 300 ग्राम चांदी, 1 करोड़ 38 लाख रुपये की जमा, 42 प्लॉट समेत कीमती चल-अचल संपत्ति जब्त
भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस विभाग ने ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (ओबीसीसी) के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार रथ गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके घर से एक किलो सोने के आभूषण, 300 ग्राम चांदी, 1 करोड़ 38 लाख रुपये की जमा, 42 प्लॉट समेत कीमती चल-अचल संपत्ति जब्त की गयी है। विजिलेंस विभाग की टीमें 12 स्थानों पर अभी भी छापेमारी कर रही है। इस कारण उनसे और संपत्ति व धन की मात्रा जांच पूरी होने के बाद और अधिक होने की संभावना है।
कटक विजिलेंस स्पेशल जज द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर विजिलेंस विभाग ने 9 डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारियों की एक विशेष टीम बना कर कल से छापेमारी जारी रखा है।