-
केंदुझर जिला मुख्यालय को उड़ान योजना में शामिल करने का अनुरोध
-
राइसुआँव स्थित हवाई पट्टी से उड़ान संचालित होने पर खनिज समृद्ध जिले को होगा लाभ
भुवनेश्वर। केंदुझर लोकसभा सीट से सांसद अनंत नायक ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस अवसर पर नायक ने केंदुझर जिला मुख्यालय को उड़ान योजना में शामिल करने का अनुरोध किया। चर्चा के बाद नायक ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री श्री नायडू को इस संबंधी एक पत्र भी सौंपा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात के दौरान नायक ने उन्हें बताया कि केंदुझार जिला खनिज संसाधनों से भरा हुआ है। इस कारण यह जिला केंद्र व राज्य सरकारों को सर्वाधिक राजस्व प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही भारत को विकसित करने के लिए पूर्वोदय की बात कर चुके हैं। इसलिए केंदुझर का विकास पूर्वोदय के लिए भी महत्वपूर्ण है।
मंत्री के. राममोहन नायडू को लिखे अपने पत्र में, नायक ने कहा जिले में खनिज संपदा भरपूर होने के बावजूद केंदुझर जिले में हवाई कनेक्टिविटी न होने के कारण, पूंजी निवेश करने वाले लोग केंदुझर में उद्योग स्थापित करने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। केंदुझर जिला मुख्यालय के निकट सदर ब्लॉक के राइसुआं में एक हवाई पट्टी है। उन्होंने इस पत्र में कहा कि इस हवाई पट्टी का उपयोग कर उड़ान योजना में छोटे विमानों के संचालन की व्यवस्था की जा सकती है। नायक ने इस पत्र में कहा है कि यदि केंदुझर में उड़ान योजना शीघ्र क्रियान्वित होती है तो खनिज संपदा से समृद्ध इस जिले को लाभ होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वी भारत के विकास का सपना साकार हो सकेगा।