Home / Odisha / गंजाम में कोरोना के इलाज के लिए बड़ी योजना

गंजाम में कोरोना के इलाज के लिए बड़ी योजना

  • कोविद अस्पताल में केवल पाजिटिव मारीजों का होगा इलाज

  • लक्षण वाले मरीज रखे जायेंगे कोरोना केयर सेंटर में

  • इलाज के दौरान संक्रमण की बड़ी संभावना से निपटने में मिलेगी सफलता

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

गंजाम जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने इलाज को लेकर एक बड़ा खाका तैयार किया है. इसके तहत कोरोना अस्पताल को दो भागों में तैयार किया जा रहा है. पहला भाग कोविद केयर सेंटर (सीसीसी) के रूप में होगा, जबकि दूसरा कोविद अस्पताल के तौर पर काम करेगा. जिले में कोविद अस्पताल में सिर्फ कोरोना पाजिटिव मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कराया जायेगा, जबकि कोविद केयर सेंटर में कोरोना के लक्षण वाले (सर्दी, बुखार और खांसी) व्यक्तियों को रखा जायेगा. इससे संभावित संक्रमण के खतरे को बड़े पैमाने पर रोकने में मदद मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, कोविद अस्पताल में सिर्फ पाजिटिव मरीजों की संख्या के हिसाब से चिकित्सकों और उनके सहायकों को इलाज में लगाया जायेगा. इससे संक्रमण की संभावना सीमित रहेगी. कोरोना के अन्य लक्षण वालों का इलाज कोविद केयर सेंटर में ही कर दिया जायेगा, जिससे उनके पाजिटिव होने की संभावना नहीं के बराबर होगी. फिलहाल जिले में टाटा मेडिको अस्पताल के बगल में पारला महाराज इंजीनियरिंग कालेज में पहला कोविद केयर सेंटर खोल दिया गया है. यहां पांच सौ बेड हैं. यहां पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को दाखिल किया जायेगा.

दूसरा कोविद केयर सेंटर रंगेइलुंडा प्रखंड के बालुरहील में बीजू पटनायक आदर्श विद्यालय में खोलने की तैयारी चल रही है. यहां 1100 बेड होंगे. इसके बाद जिले 22 प्रखंडों में ऐसे कोविद केयर सेंटर खोले जायेंगे. प्रत्येक प्रखंड में कम से कम दो सौ बेड इन कोविद केयर सेंटर में होंगे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *