भुवनेश्वर। 17वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार का यह पहला सत्र है। इस सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े कदम उठाये गये हैं। विधानसभा के आस-पास के इलाकों को छावनी में परिवर्तित कर दिया गया है। साथ ही विधानसभा से लगे विभिन्न मार्गों को डाइवर्ट भी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्र के पहले दिन राज्यपाल रघुवर दास भाषण देंगे। सत्र के पहले दिन विभिन्न दिवंगत नेताओं के लिए मुख्यमंत्री शोक प्रस्ताव लायेंगे। 24 तारीख को विघानसभा के उपाध्यक्ष चुनाव होगा। इसी तरह आगामी 25 तारीख को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बजट पेश करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
