-
कहा- मैं आपकी सलाह का हमेशा सम्मान के साथ स्वागत करूंगा
-
हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि चतुर्धा मुर्ति व श्रीगुंडिचा यात्रा की सेवाएं सही तरीके से संचालित हों
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भगवान बलभद्र के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता (एलओपी) नवीन पटनायक के पत्र का विनम्र तरीके से जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री माझी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।
माझी ने अपने पत्र में कहा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ केवल ओड़िया जाति की अस्मिता के प्रतीक नहीं हैं; वह पूरे ब्रह्मांड, स्वर्ग और मर्त्य व पाताल के नाथ हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र मे कहा कि अढ़प मंडप हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद मैंने उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को तुरंत पुरी जाने का निर्देश दिया था। आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ध्यान देने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने पत्र में कहा कि मैंने इस मामले पर आपके द्वारा मुझे भेजे गए पत्र को ध्यान से पढ़ा है। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि चतुर्धा मुर्ति व श्रीगुंडिचा यात्रा की सेवाएं सही तरीके से संचालित हों। मैं आपकी सलाह का हमेशा सम्मान के साथ स्वागत करूंगा।