भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार द्वारा शीघ्र नयी उद्योग नीति लायी जाएगी. इंडियन चैंबर आफ कमर्स द्वारा आयोजित ई-कान्फ्रेन्स में राज्य के उद्योग मंत्री दिव्य शंकर मिश्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में जो उद्योग नीति लागू है, वह 2016 में तैयार की गयी थी. इसी बीच उद्योग के क्षेत्र में काफी कुछ परिवर्तन हो चुका है. इसलिए इसे समयोपयोगी करने के साथ-साथ उद्योग संस्था, उत्पादक, ग्राहक व कच्चा माल आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने वाली नीति बनायी जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में काफी मात्रा में खनिज संपदा, मानव संपदा व अव संरचना उपलब्ध है. नयी उद्योग नीति से इस क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास हो सकेगा.